विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस का पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है। महामारी का नाम आधिकारिक रूप से उस बीमारी को दिया जाता है जो एक ही समय में दुनिया के अलग-अलग देशों में फैल रही हो। डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष डॉ. टेडरोज आध्यनोम गेब्रेयेसोस ने कहा है कि वह अब कोरोना वायरस के लिए महामारी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वायरस को लेकर निष्क्रियता चिंताजनक है। इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषितकिया गया था। अनुमान है कि स्वाइन फ्लू की वजह से कई लाख लोग मारे गए थे। जहां तक कोरोना वायरस या कोविड 19 का प्रश्न है तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक 114 देशों में अब तक 126,000 मामले सामने आए हैंभारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां 17 विदेशी मरीजों समेत कुल 73 लोगों में संक्रमण हो चकी है
कोरोना: महामारी
• Sou Samaj Ek Aawaz