संवाददाता- बदलापुर, राज्य सफाई आयोग सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। और यदि कर्मचारियों के साथ कोई अन्याय होता है। तो उन्हें सीधे आयोग से संपर्क करना चाहिए। ऐसा अपील राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष और प्रभारी अध्यक्ष मकेश सारवान ने किया है। प्रभारी अध्यक्ष मुकेश सारवान ने कुलगांव बदलापुर नगरपालिका का दौरा किये व नगरपालिका सभागृह में आयोजित बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में सुनेउसके बाद नगराध्यक्ष के केविन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह अपील कीइस अवसर पर नगराध्यक्ष प्रियेश जाधव, शिवसेना शहर प्रमुख वामन म्हात्रेमुख्याधिकारी प्रकाश बोरसे के अलावा अन्य कई नपा अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने आगे बताये की नगरपालिका के कर्मचारियों को लाड व पागे समिति की सिफारिशों के अनसार छट दी जा रही हैअगर सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय अथवा कोई समस्या होता है। तो वे आवाज उठाये आयोग निश्चित रूप से उनके पीछे रहेगा। सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता भत्ते के रूप में प्रति माह ३५० रुपये का भुगतान करने की सूचना नपा प्रशासन को किया है। मुख्याधिकारी प्रकश बोरसे ने श्रमसाफल्य योजना अंतर्गत १६ कर्मचारियों को बीएसयूपी घरकुल में आवास दिया गया है। और १५ कर्मचारियों को आवास प्रदान किया जायेगा।
सफाई कर्मचारियों के प्रति कटिबद्ध है-मुकेश सारवान
• Sou Samaj Ek Aawaz